इस साल 18 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है। अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला यह त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। विवाहित महिलाओं के लिए ये व्रत बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा के दौरान व्रत कथा सुनने से ही पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
This year the fast of Hartalika Teej is being observed on 18th September. This festival of achieving unbroken good fortune is celebrated every year on the Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapada month. This fast is mainly special for married women. This fast is considered very important for married women. On this day, the full fruit of the puja is achieved only by listening to the fasting story during the puja.
#HartalikaTeej2023 #HartalikaTeejKatha
~HT.98~PR.114~ED.117~